Hathras Stampede LIVE: CM योगी ने हाथरस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

Hathras Stampede LIVE: CM योगी ने हाथरस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी 

Hathras Satsang Stampede Live: हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के समापन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक 121 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स


Hathras Stampede Live: बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी उसके आयोजन में भीतर नहीं जा पाती- मंत्री जयवीर सिंह

भोले बाबा के बारे में पूछने पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ी बात कही है. मंत्री ने कहा कि बाबा इतना रसूखदार था कि पुलिस भी उसके आयोजन में भीतर नहीं जा पाती थी. भोले बाबा पूर्व में कहीं नौकरी करता था, उसे छोड़कर सत्संग करने लगा. हाथरस के साथ ही मैनपुरी, एटा, कासगंज जैसे जिलों में बाबा गरीब और शोषित लोगों को अपना अनुयायी बनाता था. पॉलिटिकल कनेक्शन और बाबा पर एफआआर न जोन के बारे में पूछने पर कहा कि आज रिपोर्ट आएगी, कोई बख्शा नहीं जायेगा.

Watch: CM योगी ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की


Hathras Stampede Live: जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी- मंत्री जीतन राम मांझी

हाथरस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "घटना दु:खद है. पीएम मोदी ने कल अपने भाषण के दौरान बीच में ही शोक व्यक्त किया और जो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से संभव होगा वो मदद दी जाएगी. किन कारणों से ये घटना घटी है उसकी जांच की बात की गई है और जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. सबको मुआवजा दिया जाएगा इसकी भी बात हुई है."


Hathras Stampede Live: लापरवाही से जो जानें गईं, जिम्मेदार सरकार है, पर्याप्त इलाज नहीं मिला- अखिलेश यादव
\हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक है. जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले. जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है. ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो. जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं. इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी जिम्मेदार सरकार है. कोई अगर अस्पताल पहुंच भी गया तो उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया. ना ऑक्सीजन, ना दवाई, ना इलाज मिल पाया. इसकी जिम्मेदार भाजपा है जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हम विश्वगुरु बन गए हैं. क्या अर्थव्यवस्था का मतलब यह है कि किसी आपातकाल स्थिति में आप लोगों का इलाज न कर पाएं?"
 




Comments

Popular posts from this blog

T20 world Cup: अमेरिकियों के दिलों पर राज कर रहे विराट कोहली, टाइम्स स्क्वायर पर छाए

Corporate Meeting Hall In Motihari - Amar Resorrt